फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 07 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने नीमकाथाना में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक एएसपी कार्यालय में आयोजित हुई , जिसमें नीमकाथाना, पाटन, थोई, अजीतगढ़ और डाबला सहित विभिन्न पुलिस थानों के अधिकारी और सभी अनुसंधान अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों को लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
बैठक में एसपी प्रवीण नायक ने अधिकारियों को वांछित और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई (प्रिवेंशन एक्शन) करने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त, अपराध की आशंका होने पर तत्काल कार्रवाई करने और माइनर एक्ट के तहत होने वाली कार्रवाई में तेजी लाने पर भी जोर दिया ।
एसपी ने बैठक के दौरान प्रत्येक थाने के लंबित प्रकरणों और अनुसंधान की प्रगति की जानकारी ली। कानून व्यवस्था की स्थिति और प्रशासनिक मुद्दों पर भी पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही दिसंबर माह तक लंबित मामलों के निस्तारण और बदमाशों की धरपकड़ पर विशेष बल दिया।
बैठक में एएसपी लोकेश मीणा, पुलिस उपअधीक्षक सुशील मान, नीमकाथाना कोतवाली के सीआई विजेंद्र सिंह, नीमकाथाना सदर के सीआई राजेश कुमार डूडी, पाटन थानाधिकारी रमेशचंद्र, डाबला थानाधिकारी मनोज कुमार, अजीतगढ़ एसएचओ विजय सिंह और थोई थानाधिकारी नेकीराम सहित सभी अनुसंधान अधिकारी मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment