फोटो : फाइल फोटो
नीमराणा, 07 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय परतापुर में कक्षा 1 से 8 तक के 60 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई । वही राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुड़िया कला में कक्षा 1 से 12 तक के 101 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई।
क्षेत्र के जैतपुर निवासी समाजसेवी, वयोवृद्ध एवं भामाशाह रामकुवार यादव के बेटे सुरेश यादव द्वारा महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज के सान्निध्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय हुड़िया कला की शिक्षिका उषा किरण यादव द्वारा पौत्री जन्म के उपलक्ष में विद्यालय में कृष्ण भोग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
शिक्षिका उषा किरण यादव एवं सुरेश यादव ने कहा कि विद्यार्थियों की सेवा करना पुण्यकार्य है। उन्होंने सभी से बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने, बहन बेटियों की सुरक्षा एवं सम्मान करने, चरित्रवान बनने और मोबाइल फोन का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी।
परतापुर प्रधानाचार्य राजेश कुमार, हुड़िया कला प्रधानाचार्य रतिपाल यादव एवं सभी शिक्षकों ने भामाशाह रामकुमार यादव, उनके बेटे सुरेश यादव एवं पुत्रवधू उषा किरण यादव का आभार प्रकट किया।
बता दे कि शिक्षाविद रामकुमार यादव सपरिवार लंबे समय से क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, चिकित्सा, जरूरतमंदों की मदद सहित विभिन्न सेवा प्रकल्पों में उल्लेखनीय योगदान प्रदान कर रहे हैं।
इस दौरान सरपंच अर्जुन यादव, कंवर सिंह भक्त जी सहित काफी ग्रामीण उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment