फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 07 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना से कोटपूतली के तक बनने वाली फोर लेन सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर जनसुनवाई बैठकें निर्धारित की गई हैं। पाटन क्षेत्र में जनसुनवाई बैठकें निर्धारित की गई हैं।
तय शिड्यूल के मुताबित, हसामपुर एवं बोपिया में 8 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अटल सेवा केंद्र, हसामपुर में सार्वजनिक जनसुनवाई बैठक होगी। वही छाजा की नांगल में 9 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अटल सेवा केंद्र, छाजा की नांगल में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
ऐसे ही डोकन ग्राम में भूमि अधिग्रहण को लेकर सार्वजनिक जनसुनवाई बैठक 9 दिसंबर को शाम 3:30 बजे से 6:00 बजे तक अटल सेवा केंद्र, डोकन में होगी। इसकी अध्यक्षता भूमि अवाप्ति अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी, नीमकाथाना करेंगे।
इस जनसुनवाई बैठक में बाईपास सड़क परियोजना के लिए भूमि अवाप्ति से प्रभावित सभी खातेदार, आमजन और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं सुझाव अपेक्षित है ।
बता दे कि जनसुनवाई SH-37बी के नीमकाथाना से कोटपूतली खंड (38 किलोमीटर) को 2-लेन से 4-लेन सड़क में बदलने की परियोजना के तहत हसामपुर एवं डोकन बाईपास सड़क निर्माण के लिए आवश्यक भूमि अवाप्ति के उद्देश्य से की जा रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment