फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 07 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को नाड़ी का फाटक स्थित ईंट मंडी में आयोजित कार्यक्रम में दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद लगभग 70 हजार लोगों को राहत मिलेगी। वर्तमान में फाटक बंद होने पर इन क्षेत्रों के निवासियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है।
परियोजना के तहत नाड़ी का फाटक पर चार लेन का रेलवे ओवर ब्रिज और सीतावाली फाटक-बैनाड़ फाटक के बीच रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाएगा। इससे करीब 70 हजार लोगों को राहत मिलेगी।
2027 से सुगम आवागमन संभव:-
300 से अधिक कॉलोनियों और करीब 30 गांवों के लोगों के लिए यह सुविधा बड़ा बदलाव लाएगी। नए वर्ष में दोनों परियोजनाओं की गति बढ़ेगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग इनका निर्माण करेगा, जिन पर 101.26 करोड़ रुपए खर्च होंगे। विभाग के अनुसार एक वर्ष में दोनों प्रोजेक्ट पूरे कर लिए जाएंगे और जनवरी 2027 से सुगम आवागमन संभव होगा।
योजनाओं की शुरुआत :-
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "आज विद्यानगर विधानसभा में योजनाओं और विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। मैं सभी को बधाई देती हूं। पूरे राजस्थान में विकास कार्य तेजी से हुए हैं। जनप्रतिनिधि के लिए अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करना प्राथमिकता होनी चाहिए और मेरे लिए भी है। आज बहुत खुशी का अवसर है, हमारी सरकार के दो साल 15 तारीख को पूरे होने वाले हैं, उस दिन भव्य कार्यक्रम भी होगा और योजनाओं की शुरुआत भी होने वाली है।"
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment