वीडियो न्यूज़ : कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल से घर घर पहुंचेगा पानी : पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का कुम्भाराम परियोजना और यमुना नहर पर बड़ा बयान, मझाऊ में बताई समय सीमा

फोटो  : फाइल फोटो 

उदयपुरवाटी, 08 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कुम्भाराम परियोजना को लेकर बड़ा बयान दिया है ।  शुभकरण चौधरी ने कहा कि अगले डेढ़ साल में आपके घर घर में कुम्भाराम परियोजना का पानी नल के माध्यम से आएगा । उन्होंने कहा कि मै हार गया तो काम नही होगा , ऐसा नही होगा ।  चुनाव नही जीता ये अलग बात है ।  लेकिन मै अपना वादा निभाऊंगा । 

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी नव सृजित ग्राम पंचायत मझाऊ में आयोजित अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का अपनी हार भी दुःख फुट पड़ा। उन्होंने ग्रामीणों से पूछ लिया कि क्या बात है कि आदमी को विकास कार्य करवाने के बाद भी हार क्यों झेलनी पड़ती है । शायद मुझे धोखा देना नही आता ।

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने इशारों ही इशारों में अपने विरोधियो पर भी निशाना साधा । पूर्व विधायक शुभकरण ने कहा कि इतना विकास कार्य करवाने के बावजूद क्या कारण है कि लोग नेताओ के साथ हो जाते है।

पता तो चले :-

पूर्व विधायक शुभकरण ने कहा कि मुझे भी बताया जाए कि किस तरह का कार्य किया जाए क्योंकि हो सकता है मै एक दो चुनाव और लड़ सकता हूँ ।  कोई सौ साल के बाद तो चुनाव लड़ता नही । तो मुझे भी पता तो चल जाए कि आगे आने वाली पीढ़ी को बताऊ कि आदमी को किस प्रकार का काम करना चाहिए । जो पांच साल वोट ले जाने के बाद हमारे घर आते नही , हमे शक्ल दिखाते नही उनको मत देने का कारण क्या है बस मुझे इतना बता दो ।

शुभकरण ने पूर्व सांसद शीशराम ओला के परिवार पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि आप एक ही परिवार को वोट इसलिए देते रहे कि अबकी बार नहर आएगी । उन्होंने कहा कि वो जो भी बोलते आप भी उसे मान लेते ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit