फोटो : कोटा कलेक्ट्रेट
जयपुर/ कोटा, 08 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सोमवार को कलेक्ट्रेट को भी धमकी मिली है। कोटा में कलेक्टर की ऑफिशियल आईडी पर धमकी का ईमेल आने पर परिसर को खाली करवाया गया। धमकी के ईमेल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं। कलेक्ट्रेट और हाईकोर्ट परिसर में सर्च की जा रही है।
जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया। सभी टीमें अपने स्तर पर अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच कर रही हैं।
आमजन और वाहनों की एंट्री बंद :-
कोटा में नयापुरा कलेक्ट्री ऑफिस के गेट के अंदर आमजन और वाहनों को आने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस के जवान गेट पर तैनात हैं। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के ऑफिस के आसपास के कमरों को डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता गहनता से चेक कर रहा है। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने बूंदी कैंपस को भी खाली करवाया जा रहा है।
कोटा कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7:20 बजे कलेक्ट्रेट को उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आया था। ईमेल में किसी व्यक्ति ने केरल से होने का दावा करते हुए इसकी जिम्मेदारी ली है। इस धमकी के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया है। विभिन्न टीमें परिसर में तलाशी अभियान चला रही हैं।
इससे पहले, 5 दिसंबर को जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं 4 दिसंबर को अजमेर में दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि सर्च में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment