वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में अतिक्रमण के आगे बेबस प्रशासन : विरोध के कारण बिना अतिक्रमण हटाए लौटा, आखिर नीमकाथाना को कब मिलेगा जाम से छुटकारा.?

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 08 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में अतिक्रमण के आगे प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है । सोमवार को सुभाष मंडी क्षेत्र की सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने पहुंची नगरपालिका की टीम बिना अतिक्रमण हटाए ही वापस लौट गई  ।

सोमवार को जैसे ही नगरपालिका प्रशासन सब्जी मंडी पहुंचा और नगरपालिका कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई शुरू की, सब्जी मंडी व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा  । सब्जी व्यापारियों के विरोध के कारण नगरपालिका टीम को पीछे हटना पड़ा और बिना अतिक्रमण हटाए ही बैरंग लौटना पड़ा ।

Image

दरसल नीमकाथाना शहर में अक्रिक्रमण के चलते आए दिन जाम की समस्या रहती है । बेतरिब सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से दिनभर जाम जैसी समस्या रहती है । शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री के बावजूद धड्ले से भारी वाहनों की एंट्री भी हो रही है । साथ ही सड़क ब्लॉक कर वाहन से सामान भी उतारा जाता है । इतनी देर तक आमजन को परेशानी में रहना पड़ता है । यह कोई एक आद दिन का कार्य नही बल्कि आए दिन का कार्य है ।

बैरंग लौटी टीम :-
जब सोमवार को नगर पालिका कर्मचारियों ने सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो व्यापारियों का यही कहना था कि उनकी वजह से कोई जाम या परेशानी नही । बल्कि असली अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिए हर बार उन्ही पर कार्रवाई होती है और असल समस्या पर कोई कार्रवाई नही होती ।

Image

नो एंट्री के बावजूद भारी वाहन एंटर हो रहे और यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे । साथ ही शहर की पूरी सड़क को वाहनों ने अवैध पार्किंग बना रखा है । प्रशासन उस पर कोई कार्यवाई क्यों नही करता है ।

आखिर कार सब्जी व्यापारियों की एकजुटता के आगे नगरपालिका प्रशासन को झुकना पड़ा और बिना कार्रवाई किए वापस लौट गया । अब सवाल लाजमी है कि नगरपालिका प्रशासन कब तक औपचारिकता करता रहेगा । समस्या का स्थाई समाधान क्यों नही करता ?

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit