फोटो : फाइल फोटो
खेतड़ी , 08 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
स्टेट हाईवे-13 की जर्जर हालत को लेकर सोमवार को ग्रामीणों और वकीलों ने खेतड़ी उपखंड कार्यालय के सामने धरना दिया। यह धरना सड़क की तत्काल मरम्मत करवाने की मांग को लेकर दिया गया ।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि खेतड़ी-नीमकाथाना स्टेट हाईवे-13 जो उपखंड कार्यालय और न्यायालय परिसर के सामने से गुजरता है, लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। सड़क पर गड्ढे और धूल-मिट्टी के कारण आमजन, स्थानीय दुकानदारों, वाहन चालकों तथा कार्यालय आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने पहले भी सड़क के पुनर्निर्माण और धूल नियंत्रण के लिए पानी के नियमित छिड़काव की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क की लगातार बिगड़ती स्थिति से लोगों में रोष है।
ग्रामीणों ने कहा कि धूल-मिट्टी के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं, जिससे कई लोगों को धूल जनित रोगों की शिकायत हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि स्टेट हाईवे-13 के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए। जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जाए।
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आगामी समय में सड़क की मरम्मत को लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू नहीं की गई, तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment