फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 08 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में जिला कांग्रेस कमेटी के शिक्षक प्रकोष्ठ की आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” महारैली की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में शिक्षक संघ के सदस्य दिल्ली कूच करेंगे और इस ऐतिहासिक महारैली को सफल बनाएंगे।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान हालात में शिक्षक समाज पूरी मजबूती के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आगे आया है और यह महारैली सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश देगी।
इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ नीमकाथाना के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने की।
इस दौरान प्रमुख रूप से संतोष यादव, राधेश्याम योगी, पी.डी. यादव, राधेश्याम मीणा, सगुनचंद मीणा, प्रेमचंद गुर्जर, रघुवीर सिंह, शंकरलाल सैनी, जयमल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी, कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment