सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में प्रेमी - प्रेमिका अरेस्ट : पति ने सुसाइड नोट में पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाए थे आरोप, घर में फंदे से लटका था, दोनों गिरफ्तार

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू, 08 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

झुंझुनू पुलिस ने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पति ने घर में फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया था। पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर आरोप लगाते हुए एक सुसाइड नोट छोड़ा था।

एसपी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि पति रणदीप सहारण को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में कपिल (32) पुत्र कुरड़राम, निवासी धतरवाला का बास तन औजतू और रणदीप की पत्नी मीना (32) निवासी नुनिया गोठड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि मामला 1 जुलाई 2025 का है। अजाड़ी खुर्द निवासी रणदीप सहारण ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके पिता शीशराम सहारण ने 7 जुलाई 2025 को पुलिस थाना सदर झुंझुनूं में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।

मृतक के पिता द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और मामले में जांच करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायत के अनुसार रणदीप ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था। इस नोट में उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी मीना कुमारी और उसके प्रेमी कपिल को जिम्मेदार ठहराया था।

रणदीप ने नोट में लिखा था कि पिछले दिसंबर से ही ये दोनों उसे लगातार परेशान कर रहे थे। उसने अपनी पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा की आज भी पत्नी मीना कुमारी ने अपने प्रेमी के कहने पर उसे झूठे दहेज केस में फंसाने की धमकी दी थी। साथ ही अपने प्रेमी से जान से मरवाने की भी धमकी दी थी। रणदीप ने सुसाइड नोट मेंलिखा था कि इन दोनों को बख्शा न जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit