राजस्थान में SDM- जिला कलेक्टर होंगे प्रशासक : जिला प्रमुख और प्रधानों को लेकर बड़ा फैसला, 222 पंचायत समितियों का कार्यकाल होगा खत्म

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 08 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान में पंचायत समिति में प्रधानों और जिला परिषद में जिला प्रमुख का कार्यकाल धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। कार्यकाल पूरा होने के बाद कार्यकाल बढ़ाने की बजाय वहां प्रशासकों की नियुक्ति की जा रही है।

इससे पहले पंचायती राज संस्थाएं (ग्राम पंचायत) में कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार ने वहां मौजूदा सरपंच को ही प्रशासक के तौर पर लगा दिया था, लेकिन पंचायत समितियों में ऐसा नहीं किया जा रहा है। सरकार ने अब प्रधान की जगह उपखंड अधिकारी (SDM) को प्रशासक के तौर पर लगाने का फैसला किया है। वहीं जिला प्रमुख की जगह जिला कलेक्टर प्रशासक होंगे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक 11 दिसंबर तक प्रदेश की जितनी भी पंचायत समितियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, वहां संबंधित SDM को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। हालांकि जिले का कौन-सा SDM कहां का प्रशासक होगा, ये जिम्मा जिला कलेक्टर के अधीन छोड़ा गया है।

222 पंचायत समितियों का कार्यकाल होगा खत्म:-

राज्य में इसी महीने करीब 222 पंचायत समितियों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। ये पंचायत समितियां उदयपुर, टोंक, सीकर, राजसमंद समेत 21 जिलों में है। हालंकि जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्राम पंचायतो में सरपंचो की तरह ही प्रधान और जिला प्रमुखों को प्रशासक बनाए जाने की मांग की गई थी

वहीं पिछले महीने सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों का कार्यकाल पूरा होने के बाद वहां संभागीय आयुक्तों को प्रशासक के तौर पर लगाया था।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit