फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 08 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना बार संघ के चुनाव शुक्रवार को कोर्ट कैंपस में होंगे। 12 दिसंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सामाजिक सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो आवेदन आए है । इसलिए अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र चौधरी और श्रवण शर्मा के बीच सीधा मुकाबला होगा।
उपाध्यक्ष पद के लिए देशराज शर्मा, हंसराज तंवर, महेंद्र सैनी और राजेंद्र सिंह चौधरी उम्मीदवार हैं। महासचिव पद के लिए गिरधारी लाल बागड़ी और नरेश सामोता के बीच मुकाबला होगा। संयुक्त सचिव पद पर हीरालाल गुर्जर और पुष्पेंद्र मीणा के बीच सीधी टक्कर है ।
सामाजिक सचिव के लिए अयूब मोहम्मद और दुर्गेश कंवर के बीच सीधा मुकाबला है । पहली बार एक महिला अधिवक्ता चुनाव मैदान में उतरी हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए लोकेश कुमार विमल और राजू सैनी के बीच सीधा मुकाबला है। पुस्तकालय सचिव पद के लिए प्रवीण कुमार यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
बता दे कि इस बार नीमकाथाना बार संघ के चुनावों में 273 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 2024 बार संघ के चुनावों में 264 अधिवक्ताओं के वोट थे, लेकिन इस बार बढ़कर 273 हो गए।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार अग्रवाल के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष कुमार सैनी, ओमप्रकाश महला, नवीन कुमार यादव , वीरेंद्र सिंह शेखावत और सुनील नटवाडिया मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment