फोटो : फाइल फोटो
खंडेला, 09 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
भोजपुर को पंचायत बनाने के निर्णय से ग्रामीणों में उत्साह है। इसके लिए ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर नवीन ग्राम पंचायत बनाने पर विधायक सुभाष मील का अभिनंदन और स्वागत किया ।
कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने 51 मीटर का साफा और 51 किलो फूलों की माला पहनाकरकर विधायक सुभाष मील का किया स्वागत और सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भोजपुर को ग्राम पंचायत बनाने की काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी। पहले जन प्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई थी। विधायक सुभाष मील ने वादा किया था, जिन्होंने भोजपुर को ग्राम पंचायत बनाकर अपना वादा पूरा कर ग्रामीणों को सौगात दी है।
ग्रामीणों ने नवीन ग्राम पंचायत बनाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर और विधायक मील का आभार व्यक्त किया और कहा - प्रदेश में भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सराहनीय और जनता के - हित में कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामोतार बड़सरा, मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार लाटा, सरपंच जयप्रकाश डूडी, झाबरमल सारण, सीताराम बुगालिया, बोदूराम कटारिया, शंकरलाल डूडी, रामू स्वामी, बनवारीदास स्वामी, कैलाश मीणा, रामेश्वर गुर्जर, शिवदयाल शर्मा, मुकेश बाजिया व ललित अग्रवाल सहित पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment