जयपुर में लगे "लापता शिक्षा मंत्री" के पोस्टर : पोस्टर में लिखा ​- लापता शिक्षा मंत्री… राजस्थान के सभी मां-बाप मंत्री जी की तलाश कर रहे

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 09 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं।जयपुर में नारायण सिंह सर्किल, अल्बर्ट हॉल, ओटीएस चौराहा, शिक्षा संकुल, झालाना डूंगरी, सांगानेर सहित कई जगह पोस्टर लगाए गए है। पोस्टर देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि अमायरा के परिजनों ने शिक्षा मंत्री को लेकर विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है।

दरअसल, ये मामला नीरजा मोदी स्कूल की छात्रा के मौत प्रकरण से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज अमायरा के परिजनों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं।

पोस्टर में लिखा- लापता शिक्षा मंत्री:-

सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमायरा के परिजन जयपुर शहर में पोस्टर लगाते नजर आ रहे है। पोस्टर में लिखा ​हुआ है कि लापता शिक्षा मंत्री… राजस्थान के सभी मां-बाप मंत्री जी की तलाश कर रहे है।

पोस्टर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की फोटो के नीचे लिखा हुआ है कि एक प्राइवेट स्कूल में छोटी सी बच्ची ने अपनी जान दे दी और मदन दिलावर जी कुछ करने के बजाय भाग खड़े हुए। सुनने में आया है कि स्कूल ने इनके विभाग को अंदर ही नहीं घुसने दिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit