खेतड़ी में खुलेगी CSD कैंटीन, रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दी : पूर्व सैनिकों की लंबे समय से थी मांग, विधायक बोले- CSD कैंटीन सुविधा ही नहीं, सैनिक व परिवारजनों के सम्मान का प्रतीक है

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी, 09 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

खेतड़ी उपखंड क्षेत्र को रक्षा मंत्रालय ने एक सैनिक कैंटीन की स्वीकृति जारी कर दी है। खेतड़ी विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि CSD कैंटीन एक सुविधा ही नहीं, ये एक सैनिक व उनके परिवारजनों के सम्मान का प्रतीक है

दरसल क्षेत्र में सैनिक परिवारों की लंबे समय से कैंटीन की मांग की जा रही थी ।अब रक्षा मंत्रालय द्वारा सैनिक कैंटीन की स्वीकृति जारी करने से जल्द ही कैंटीन शुरू हो सकेगी

विधायक गुर्जर ने 2 अगस्त 2025 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर कैंटीन खोलने का अनुरोध किया था। इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच की और क्षेत्र में कैंटीन की आवश्यकता को देखते हुए स्वीकृति प्रदान की। अब खेतड़ी में कैंटीन खुलने से न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। पूर्व सैनिकों ने इस पहल के लिए विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया है।

विधायक गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और सेवारत सैन्यकर्मी हैं। उन्हें ईसीएचएस क्लिनिक और सैनिक कैंटीन जैसी सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सैनिक परिवारों को ईसीएचएस क्लिनिक का लाभ लेने के लिए नीमकाथाना, चिड़ावा और झुंझुनूं जैसे दूरदराज के स्थानों पर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी असुविधा होती थी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit