वीडियो न्यूज़ : "हेलो..मै मुख्यमंत्री बोल रहा हूं.!" : युवक ने 181 संपर्क पोर्टल पर की शिकायत तो सीएम का आया फोन, 2 घंटे में सड़क के बीच से हटा बिजली पोल

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू, 09 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के सांवलका ढाणी के युवक का सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत की वजह से कार्य हुआ । युवक सुधीर कुमार ने सड़क के बीच लगे बिजली के पोल की शिकायत सम्पर्क पोर्टल पर की थी । सोमवार को युवक के फोन पर घंटी बजी और बोलने वाले ने कहा -  हैलो… मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं, आपने संपर्क पोर्टल पर जो शिकायत की थी, उसका समाधान हुआ क्या, कार्रवाई से आप संतुष्ट हो क्या?'

इतना  सुनते ही शिकायतकर्ता सुधीर कुछ पल के लिए सन्न रह गये । ये फोन वास्तव में मुख्यमंत्री का ही था । युवक ने सात दिन पहले 181 पर शिकायत की थी । सीएम के फोन के बाद महज दो घंटे में पोल हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया।

दरसल गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के सांवलका की ढाणी निवासी सुधीर कुमार ने दो दिसम्बर को संपर्क पोर्टल 181 पर पोल हटाने की मांग की थी। कागजों में तो सार्वजनिक निर्माण विभाग व बिजली निगम के अधिकारी कार्रवाई कर रहे थे, लेकिन मौके पर समाधान नहीं हो रहा था। सोमवार दोपहर को लगभग ढाई बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन में पहुंचे। वहां से उन्होंने सुधीर को फोन कर समस्या के बारे में पूछा।

सुधीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके घर के पास सांवलका की ढाणी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है। सड़क निर्माण में एक पोल बीच में आ रहा है, जिससे आवाजाही में लोगों को समस्या हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत समस्या समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

जिला कलेक्टर अरुण गर्ग व संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के फोन के दो घंटे में पोल हटवाकर परिवादी को राहत दी।

पोल हटा दिए गए - डीएम 

मामले में जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने कहा कि परिवादी ने दो दिसम्बर को शिकायत की थी। सोमवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग व बिजली निगम के अधिकारियों से समन्वय कर पोल हटा दिए गए। इसके बाद परिवादी सुधीर संतुष्ट है। उसने मुख्यमंत्री के नाम आभार का वीडियो जारी किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य कर रहे हैं।

अगर आपका किसी विभाग में कोई काम नहीं हो रहा तो आप भी 181 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit