राजस्थान में कड़ाके की ठंड : सीकर, माउंट आबू समेत कई शहरों में तापमान में गिरावट, पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 10 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान में सर्दी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के सीकर, फतेहपुर, नागौर, माउंट आबू समेत कई शहरों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट हुई।

सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज हुआ। तेज सर्दी 12 दिसंबर से कम होगी। फतेहपुर के अलावा हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर के पास लूणकरणसर में 4.9, नागौर में 4.3, चूरू में 6.3, करौली में 5.9, दौसा में 5.3, सिरोही में 7.3, सीकर में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

दरअसल उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से राजस्थान में आ रही उत्तरी हवा न केवल कमजोर होगी, बल्कि राज्य के कुछ हिस्सों में बादल भी छा सकते है।इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक चढ़ सकता है। 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit