आज पहला राजस्थानी प्रवासी दिवस : वेदांता ग्रुप ने राजस्थान में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की, पीयूष गोयल बोले- राजस्थान बन सकता है देश में नंबर वन

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 10 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर में आज पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में वेदांता ग्रुप ने राजस्थान में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की है। चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि- इस पार्क में 200 इंडस्ट्रीज लग सकती हैं। यहां इन्हें हर तरह की सुविधा मिलेगी।

आयोजन के शुभारंभ के साथ ही एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग शुरू हुई, जो राजस्थान में औद्योगिक विकास की नई राह खोलने वाला कदम माना जा रहा है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रवासी राजस्थानियों से आह्वान किया कि वे राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर बनकर राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। गोयल ने कहा कि दुनियाभर में एक करोड़ से अधिक प्रवासी राजस्थानी रहते हैं और यदि हर व्यक्ति अपने गांव व क्षेत्र के विकास में योगदान दे व राज्य में निवेश को बढ़ावा दे तो राजस्थान को देश में नंबर एक बनने से कोई नहीं रोक सकता।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले साल प्रवासी राजस्थानी दिवस की घोषणा की थी। पहले राजस्थानी दिवस पर आज राजस्थान के बैकग्राउंड वाले दुनिया के बड़े बिजनेसमैन को सरकार ने इनवाइट किया है। इनमें वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, वेलस्पन ग्रुप की दीपाली गोयनका सहित कई बिजनेसमैन शामिल हैं। सरकार आज बड़ी कंपनियों के साथ 1 लाख करोड़ के समझौते कर सकती है।

मिडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रवासी राजस्थानी दिवस में कहा कि मैं हर व्यक्ति को बधाई देता हूं जो इस काम में जुड़ा है कि कैसे प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाएं, कैसे प्रदेश की अर्थव्यवस्था विकसित बने और कैसे विकसित भारत के संकल्प में हर राजस्थानी की भी आहुति लगे। इसमें हमारे प्रवासी राजस्थानियों का बहुत बड़ा योगदान रहेगा

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit