वीडियो लाइव : राजस्थान में किसानों - पुलिस की झड़प, जमकर बवाल : किसानों ने गाड़ियों में लगाई आग, लाठीचार्ज में कांग्रेस विधायक हुए घायल, इंटरनेट सेवा, स्कूल और दुकानें बंद

फोटो  : फाइल फोटो 

हनुमानगढ़, 10 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

हनुमानगढ़ के टिब्बी इलाके में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों और पुलिस में हिंसक झड़प हो गई। किसानों ने ट्रैक्टरों से फैक्ट्री की दीवार गिरा दी और कई वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी की। पुलिस लाठीचार्ज के बाद भी भीड़ के दबाव में पीछे हट गई।

स्थिति बिगड़ने पर टिब्बी और आसपास के गांवों में इंटरनेट, स्कूल और दुकानें बंद कर दिए गए। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस, माकपा और कई किसान संगठनों के नेता शामिल हुए।

दरसल किसान राठीखेड़ा के पास 450 करोड़ की लागत से बन रही एशिया की सबसे बड़ी एथेनॉल फैक्ट्री का ग्रामीण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं, जिसकी सुरक्षा के लिए दो बटालियन तैनात हैं।

बता दे की हनुमानगढ़ के टिब्बी कस्बे में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसानों ने महापंचायत की। जिसमे  किसान नेताओं ने दोपहर दो बजे तक जिला कलेक्टर को वार्ता के लिए बुलाया और फैक्ट्री का निर्माण कार्य तत्काल बंद करने की मांग उठाई। लिखित आश्वासन देकर एक बार फैक्ट्री का काम रोकने की मांग की, लेकिन प्रशासन के लिखित आश्वासन नहीं देने कारण किसान आक्रोशित हो गए और फैक्ट्री की ओर कूच किया।

किसानों ने फैक्ट्री के पास मौजूद गाड़ियों में आग लगा दी।
इथेनॉल फैक्ट्री हटाओ, क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों और अन्य लोगों ने ट्रैक्टरों की मदद से फैक्ट्री की दीवार को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने आंदोलनकारियों ने को खदेड़ने के लिए हल्का बल किया, जिससे आक्रोशित लोगों ने ईंट, पत्थर फेंके। इससे करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। सभी घायल पुलिसकर्मियों को टिब्बी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

कांग्रेस विधायक घायल :-
किसानो को समर्थन देने पहुंचे संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया लाठीचार्ज में घायल हो गए। उन्हें हनुमानगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है ।

Image

इस आंदोलन को कांग्रेस और माकपा सहित कई विपक्षी दलों ने समर्थन दिया। सभा में श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, भादरा के पूर्व विधायक बलवान पूनिया, माकपा नेता मंगेज चौधरी सहित हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों के कई नेता शामिल हुए हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit