लोकसभा में अमित शाह को राहुल गांधी ने दिया चैलेंज : गृहमंत्री ने कहा - मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं, राहुल बोले - आपका रिएक्शन डरा हुआ

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली, 10 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में चुनावी सुधारों पर भाषण दिया। उन्होंने विपक्ष के सवालों का जवब भी दिया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा शाह ने SIR को लेकर कहा कि 2004 तक किसी ने इसका विरोध नही किया लेकिन अब हो रहा है

शाह के भाषण के बीच ही सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हुए और शाह से कहा कि मैं SIR पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर डिबेट के लिए आपको चैलेंज करता हूं। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई।

शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब दूंगा। एक सादी वाली, एक एटम बम वाली और एक हाइड्रोजन बम वाली। हर सवाल का जवाब दूंगा। राहुल गांधी ने उन्हें बीच में टोका।

राहुल ने चुंतौती देते हुए कहा कि शाह जी मैं आपको चैलेंज करता हूं। आप मेरी वोट चोरी की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चां करें। इस पर शाह ने कहा कि 30 साल से संसद या विधानसभा में चुनकर आ रहा हूं। ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा। आप नहीं।

शाह ने राहुल गांधी के लोकसभा में पूछे 3 सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान सदन में 7 से ज्यादा बार हंगामा हुआ। आखिर में कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

विपक्षी सांसदों के वॉकआउट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि वे 200 बार बॉयकॉट करें लेकिन हम इस देश में एक भी घुसपैठिए को वोट नहीं देने दिया जाएगा मैं घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के बारे में बोल रहा था। मैंने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, उनके (राहुल गांधी के) पिता, सोनिया जी पर कई आरोप लगाए, अगर वे उस समय वॉकआउट कर देते, तो यह सही होता। वे घुसपैठियों के मुद्दे पर वॉकआउट कर गए। हमारी पॉलिसी है 'पता लगाओ, हटाओ और देश निकाला दो'। उनकी पॉलिसी है 'घुसपैठ को नॉर्मल बनाओ, उन्हें पहचान दो, चुनाव के दौरान उन्हें वोट लिस्ट में शामिल करो

मिडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो हमने बिंदु रखे हैं उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया। एक उदाहरण लेकर बोल रहे हैं तो आपने उनका चेहरा देखा होगा। मैंने उनसे कहा था कि पारदर्शी मतदाता सूची सबको दीजिए उन्होंने उस पर एक शब्द नहीं बोला। मैंने कहा था कि भाजपा के नेता हरियाणा और बिहार में वोट दे रहे हैं तो उन्होंने उस पर कुछ नहीं बोला

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit