राजस्थान में 3 डिग्री त​क गिरा पारा, सर्दी हुई तेज : सीकर में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया, 12 दिसंबर से मिलेगी थोड़ी राहत

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 11 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की सर्दी ने शेखावाटी और मारवाड़ क्षेत्र में सुबह-शाम की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस तेज सर्दी से गुरुवार और शुक्रवार को भी राहत मिलने की संभावना नहीं है।

बात बुधवार की करे तो इस दिन अलवर, जालौर, बाड़मेर, प्रतापगढ़ समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। नागौर, फतेहपुर, माउंट आबू और सीकर में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

हालांकि, 12 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से कुछ हिस्सों में हल्के बादल छा सकते हैं। इस सिस्टम के कारण उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाएं भी कमजोर होंगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

सूरज के साथ मिलती है राहत :-

सुबह और शाम की कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को दिन में सूरज निकलने के बाद कुछ राहत मिलती है। आसमान साफ रहने से शहरों और गांवों में तेज धूप खिली, जिससे तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। बुधवार को दिन का सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit