अभिभाषक संघ रतनगढ़ के चुनाव कल : अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला, 174 अधिवक्ता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

फोटो  : फाइल फोटो 

रतनगढ़ , 11 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

रतनगढ़ अभिभाषक संघ के चुनाव कल होंगे। इस बार अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हैं। मतदान के तुरंत मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान में कुल 174 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे

अध्यक्ष पद के लिए शुरुआत में 7 अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें एडवोकेट मनीष शर्मा, आशुतोष पुरोहित, प्रमोद इंदौरिया, देवेंद्र चोटिया, भंवरसिंह, निर्मल भुढाढरा और महेंद्र सैनी शामिल थे। नामांकन पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी जगदीशप्रसाद स्वामी के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे।

सहायक निर्वाचन अधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि 7 उम्मीदवारों में से 4 ने स्वेच्छा से अपने नाम वापस ले लिए। नाम वापसी के बाद अब एडवोकेट देवेंद्र चोटिया, प्रमोद इंदौरिया और महेंद्र सैनी चुनावी मैदान में बचे हैं।

मतदान प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit