फोटो : फाइल फोटो
कोटपूतली, 11 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में एक बीएलओ की खुदकुशी का मामला सामने आया है। 42 वर्षीय बीएलओ विजय कुमार गुर्जर का शव गुरुवार सुबह नीम के पेड़ से लटका मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के 17 साल का लड़का और 15 साल की लड़की है। विजय की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के मुताबिक बीएलओ विजय कुमार गुर्जर बुधवार रात 8 बजे घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने रातभर तलाश की। वही ग्रामीणों ने सुबह 6 बजे एक खेत में पेड़ पर शव लटका देखा। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आने पर शव को नीचे उतारा गया। शव को कोटपूतली के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
परिजनों का आरोप :-
मृतक बीएलओ के परिवार का दावा है कि ज़्यादा काम की वजह से वह "डिप्रेस्ड" थे। परिजनों ने एसडीएम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हालंकि एसडीएम ने परिजनों के आरोप नकारे है
मृतक BLO के चाचा, बुधराम गुर्जर ने कहा कि जब से उन्हें BLO की ड्यूटी पर लगाया गया था, वह बहुत डिप्रेस्ड थे। उन्होंने यह भी शिकायत की थी कि बहुत सारा काम पेंडिंग है, जिसे पूरा करने में उन्हें मुश्किल हो रही थी। वह राजपूताना कॉलेज के पास एक पेड़ से लटके हुए मिले।"
उधर बीएलओ के सुसाइड पर परिजनों के आरोप पर उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा ने कहा कि काम के दबाव जैसी कोई बात नहीं थी। हमने समय-समय पर BLOs को गाइड किया और सलाह दी है।
एसडीएम रामवतार मीणा ने कहा कि विजय का 4 दिसंबर को ही विशेष गहन पुनरीक्षण (सर) कार्यक्रम पूरा हो गया था। उनके ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं था और ना ही कभी कोई नोटिस नहीं दिया गया था।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment