फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना,11 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में गुरुवार को राजस्थान की भजनलाल सरकार के 2 दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा नेता और समाज सेवी डॉ रणजीत जाखड़ के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ रहे । वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी रहे ।
कार्यक्रम में वक्ताओ ने रक्तदान के महत्त्व के बारे में बताते हुए कहा मनुष्य के लिए इससे बड़ा कोई दान नही हो सकता है । साथ ही इस आयोजन के लिए डॉ रणजीत जाखड़ को धन्यवाद देते हुए आभार जताया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और समाजसेवी डॉ रणजीत जाखड़ ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया । रक्तदान में युवाओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि इस रक्तदान के माध्यम से डॉ रणजीत जाखड़ ने मेसेज दिया है कि इस सरकार के दो साल में आमजन के साथ जुड़ने का सुअवसर मिला है ।
मौके पर होंगे कार्य :-
उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने दो साल में जो काम किए है । उसको लेकर हम घर - गाँव ढाणी तक जायेंगे । प्रचार रथ अभियान का आरम्भ कल से होगा । कल से हमारी जो यात्रा ( प्रचार रथ ) निकलेगी, उसके माध्यम से आमजन के मौके पर ही कार्य करवाए जायेंगे ।
हमारी वजह से जिंदा होने का अवसर :-
बाटड़ ने यूथ कांग्रेस के 100 दिन के अभियान पर कहा कि यूथ कांग्रेस को हमारी वजह से जिंदा होने का अवसर मिल रहा है । यह तो ख़ुशी की बात है ।
खबर अपडेट हो रही है
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment