काटली नदी से हटाए गए अतिक्रमण : कलेक्टर के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, 70 अवैध कब्जे हटाए, सबसे ज्यादा भड़ौंदा कलां गांव में 36 अतिक्रमण ध्वस्त किए

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू,11 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर  

काटली नदी के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुरुवार को अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत नदी के प्राकृतिक मार्ग पर किए गए 70 चिह्नित अवैध कब्जों को हटाया गया। इसमें बागोली, काटलीपुरा और भड़ौंदा कलां क्षेत्र शामिल है । भड़ौंदा कलां गांव में सबसे ज्यादा 36 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए।

झुंझुनूं तहसीलदार महेंद्र मूंड ने बताया कि अभियान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बगड़ थानाधिकारी हरजिंदर सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक मीणा सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

उदयपुरवाटी तहसीलदार झुंडाराम कुड़ी ने बताया कि काटलीपुरा और बागोली गांवों में नदी के बहाव क्षेत्र में कुल 34 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। इनमें से 20 अतिक्रमण खेती हर भूमि के रूप में थे। 14 अतिक्रमण व्यवसायिक और आवासीय प्रकृति के थे।

उन्होंने बताया कि सभी अतिक्रमणकारियों को 10 दिन पहले नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद, कार्रवाई से दो दिन पहले समझाइश कर अतिक्रमण स्थलों को खाली करवा दिया गया था। अग्रिम सूचना और सकारात्मक संवाद के चलते, ग्रामीणों ने प्रशासन के इस महत्वपूर्ण कार्य में पूरा सहयोग किया, जिससे अभियान बिना किसी विरोध के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit