फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना,11 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में गुरुवार को नीमकाथाना पंचायत समिति की प्रधान मंजू यादव का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद विदाई समारोह का आयोजन हुआ । साथ ही प्रधान का कार्यकाल पूरा होने पर एसडीएम राजवीर यादव ने पंचायत समिति में प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण किया ।
प्रधान मंजू यादव के पांच वर्ष के शानदार कार्यकाल को लेकर लोगों ने गुलदस्ते एवं शाल ओढाकर उनका सम्मान किया । लोगों ने कहा कि 5 साल के प्रधान कार्यकाल के दौरान नीमकाथाना पंचायत समिति में जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार नीति पर काम हुआ । इसके लिए प्रधान को सभी लोगों ने धन्यवाद दिया।
प्रधान मंजू यादव ने बताया कि उनके पांच साल के कार्यकाल में पूरे पंचायत समिति क्षेत्र में साढ़े 17 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज राजनीति सीखने की प्रथम पाठशाला है। गांव की सरकार में भागीदारी निभाकर ही जनप्रतिनिधि राजनीति की पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकता है, जो भविष्य में सफलता दिलाती है।
प्रधान मंजू यादव ने बताया कि उनके कार्यकाल में स्कूल भवनों में शौचालय निर्माण, श्मशान घाटों में रास्ते और चारदीवारी, पेयजल व्यवस्था, अंबेडकर पार्क, नालियों और नाला निर्माण तथा स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में सर्वाधिक विकास कार्य हुए।
विदाई समारोह में एडीएम भगीरथ शाख, एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार अभिषेक सिंह, बीडीओ मानसिंह, उप प्रधान सुरेंद्र खरबास, राजेंद्र यादव, एडवोकेट श्रीराम गुर्जर, एडवोकेट अनिरुद्ध यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment