फोटो : फाइल फोटो
सीकर, 11 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले की अजीतगढ़ तहसील में बनी सड़क 1 दिन में ही उखड़ गई। एक दिन पहले बनी सड़क कुत्तों के पंजों से खुरचने से टूट गई । अब 95 लाख रुपये की लागत से बनी 2.55 किमी लंबी सड़क पर सवाल उठ रहे है ।
यूडीएच मंत्री की मंजूरी से 95 लाख रुपए में बनी ढाई किलोमीटर सड़क को ठेकेदार ने एक दिन में ही बना दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क इतनी घटिया बनी कि लोगों के गुजरने और कुत्ते के पैरों से ही डामर की परत उखड़ने लगी।
दरसल सैंदाला व भगवानपुरा गांव के बीच नई डामर सड़क 10 दिसंबर को बनी थी। ग्रामीणों ने सड़क में घटिया निर्माण सामग्री काम में लेने के आरोप लगाए हैं। इस सड़क का शिलान्यास मंत्री ने 9 सितंबर 2025 को किया था।
स्थानीय विधायक व यूडीएच राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 9 सितंबर को नीमकाथाना-अजमेरी रोड से सैंदाला भगवानपुर तक 2.55 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया था। सड़क निर्माण के लिए 95 लाख रुपए मंजूर हुए थे।
कुत्तों के पैरो से सड़क उखड़ी :-
लोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण 9 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुआ और 10 दिसंबर को सड़क बनने का काम पूरा हो गया। फिर सुबह जब देखा तो लोगों और कुत्तों के गुजरने के कारण पैरों से सड़क उखड़ गई।
क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण को लेकर आमजन परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हाे रही है। जलेबी चौक से चीपलाटा तक बनी सड़क को लेकर भी आमजन कई बार शिकायत कर चुके हैं। पेचवर्क भी बार-बार उखड़ रहा है। ब्लॉक की नई सड़कों में भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।
कांग्रेस हुई हमलावर :-
श्रीमाधोपुर से पूर्व पीसीसी सदस्य कांग्रेस नेता बालेन्दु सिंह शेखावत ने सड़क को लेकर सवाल उठाए है । उन्होंने इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment