फोटो : फाइल फोटो
चूरू , 12 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
शहर के पंखा सर्किल के पास शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया । जहाँ एक निजी स्कूल बस ने 22 वर्षीय बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। वही हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने घायल युवक को एक निजी वाहन से सरकारी डीबी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवक का इलाज चल रहा है।
घायल युवक लादड़िया निवासी अजीत नायक (22) है। वह चूरू में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करता है। टक्कर के बाद अजीत अचेत होकर सड़क पर गिर गया था। जहाँ से राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
अजीत ने अस्पताल में बताया कि वह शुक्रवार सुबह अपने गांव से बाइक लेकर चूरू आ रहा था। पंखा सर्किल के पास एक निजी स्कूल बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। उसने आशंका जताई कि यदि बाइक का टायर बस के आगे नहीं आता तो शायद कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
अस्पताल के इमरजेंसी स्टाफ ने हादसे की सूचना अस्पताल चौकी को भी दे दी है। घायल युवक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment