फोटो : फाइल फोटो
बहरोड़ , 12 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के गांव गंडाला के सीआरपीएफ जवान कर्मवीर यादव का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। जवान को अंतिम विदाई देने के लिए गांव के सैकड़ों युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। ये यात्रा गांव से 8 किलोमीटर दूर नीमराना के पास बाबा खेतानानाथ मंदिर बाइपास मोड से शुरू हुई
इससे पहले जवान की पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव गंडाला पहुंची। पति को देख पत्नी उषा देवी बिलख पड़ी और पार्थिव देह पर अपनी चूड़ियां तोड़ी। वहीं, बेटे निवेश को रिश्तेदारों ने ढांढस बंधाया।
जवान का गांव के श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने शहीद हवलदार कर्मवीर यादव के पिता और पुत्र को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। वहीं, सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी ने तीन राउंड हवाई फायर कर वीर सपूत को सलामी दी।
बता दे कि मणिपुर के इम्फाल में ड्यूटी के दौरान 9 दिसंबर को निधन हो गया था। 9 दिसंबर (मंगलवार) को कर्मवीर को प्रमोशन भी मिला था। वे कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल बने थे।
CRPF की 189 बटालियन के आरओ इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि कर्मवीर यादव ने मंगलवार (9 दिसंबर) की रात ड्यूटी से लौटने के बाद खाना खाया। फिर आराम करने चले गए।
रात करीब 10 बजे एक साथी जवान ने उन्हें आवाज दी तो वे बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment