फोटो : फाइल फोटो
धौलपुर, 12 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : कृष्ण कांत
सैपऊ में स्थित अपना आशियाना सीनियर सिटीजन होम में वरिष्ठ नागरिकों को आशियाना मिल रहा है, जहां उन्हें सहारा और सुविधा प्रदान की जा रही है। इस होम में प्रभुजनों की सेवा और देखभाल की जा रही है। जिससे उन्हें अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में सुख और शांति मिल रही है।
अपना आशियाना सीनियर सिटीजन होम के संचालक एवं अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का कहना है कि उनका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहने के समान ही सुख और सुविधा प्राप्त कर अपना सकें।
इस अवसर पर अपना आशियाना के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने आमजन से अपील भी की है कि अपना जन्मदिन या एनिवर्सरी बुजुर्ग प्रभुजनों के बीच आकर भी मना सकते हैं, जिससे आपको प्रभुजनों का आशीर्वाद मिल सकेगा और प्रभुजनों को भी अच्छा लगेगा कि हमारे बीच भी कोई व्यक्ति अपना सेलिब्रेशन कर रहा है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment