वीडियो न्यूज़ : देवेंद्र चौधरी नीमकाथाना अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बने : सामाजिक सचिव पद पर पहली महिला उम्मीदवार दुर्गेश कंवर विजयी रही, आतिशबाजी कर मनाया जश्न

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 12 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना अभिभाषक संघ के चुनाव आज संपन्न हो गए। अध्यक्ष पद पर देवेंद्र चौधरी 33 मतों से विजयी रहे। अभिभाषक संघ में 253 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतदान सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चला। छह पदों पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे। 

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महासचिव पद पर अध्यक्ष पद पर देवेंद्र चौधरी विजयी रहे। वही  उपाध्यक्ष पद पर हंसराज तंवर और महासचिव पद पर गिरधारीलाल बागड़ी विजयी रहे।संयुक्त सचिव पद पर पुष्पेंद्र मीणा एक मत से विजयी रहे।

सामाजिक सचिव पद पर दुर्गेश कंवर विजयी रही ।  दुर्गेश कंवर अभिभाषक संघ चुनाव में पहली महिला उम्मीदवार थी, जो 18 मतों से विजयी रही । वही  कोषाध्यक्ष पद पर राजू सैनी विजयी रहे।

पुस्तकालय सचिव पद पर प्रवीण यादव पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। जीत के बाद प्रत्याशियों की समर्थकों ने कोर्ट कैंपस में जमकर आतिशबाजी की और नारेबाजी की।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit