फोटो : फाइल फोटो
कोटा, 12 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
कोटा में एक व्यापारी को ज्वैलरी शोरूम में अचानक हार्ट अटैक आ गया। हालंकि मौजूद एक अन्य व्यापारी ने सीपीआर देकर व्यापारी की जान बचा ली । सीपीआर देने से वह तुरंत उठकर खड़ा हो गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबित, रामपुरा बाजार स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में जयपुर से माल सप्लाई के लिए आए व्यापारी राजकुमार सोनी को अचानक हार्ट अटैक आ गया। माल दिखाते समय वे कुर्सी पर बैठे-बैठे ही काउंटर की ओर गिर गए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला, लेकिन तब तक वे बेहोश हो चुके थे।
गनीमत रही कि शोरूम संचालक के बेटे ने तुरंत सीपीआर देकर उनकी जान बचा ली। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है । पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ज्वेलर्स शोरुम के मालिक विमल जैन ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे उनका बेटा वरुण जैन काउंटर संभाल रहा था। जयपुर के झोटवाड़ा निवासी राजकुमार सोनी नगीने दिखा रहे थे, तभी काउंटर की ओर गिर गए। हमें लगा कि मामला हार्ट अटैक का हो सकता है।
वरुण ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए उन्हें सीपीआर देना शुरू कर दिया। करीब एक से डेढ़ मिनट तक लगातार सीपीआर देने के बाद व्यापारी की सांसें वापस चलने लगीं और वे फिर हरकत करने लगे। इस दौरान उन्हें दवाई भी दी गई। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment