मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी शुभकामनाएं : शादी निमंत्रण पत्र के माध्यम से दिया घायलों का वीडियो ना बनाकर समय से अस्पताल पहुँचाकर मानवता का धर्म निभाने का संदेश

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर , 12 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

लक्ष्मणगढ़ डाकघर में एमटीएस रामावतार शर्मा के बड़े बेटे व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष, कवि हरीश शर्मा के बड़े भाई अमित शर्मा व प्रियंका के शुभ विवाह के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

मुख्यमंत्री शर्मा ने नव-दम्पति के सफल और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएं की। शादी समारोह में भाजपा नेता दिनेश जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, शिवभगवान बगड़िया, गोयनका स्कूल के निदेशक महेंद्र रुहेला, बनवारी मंडीवाल सहित अनेको गणमान्यजनों ने शिरकत की।

शादी निमंत्रण पत्र के माध्यम से दिया घायलों का वीडियो ना बनाकर समय से अस्पताल पहुँचाकर मानवता का धर्म निभाने का संदेश - अमित व प्रियंका ने अपने शादी के निमंत्रण पत्र के माध्यम से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का वीडियो ना बनाकर समय से अस्पताल पहुँचाकर मानवता का धर्म निभाने का संदेश देते हुए समस्त देशवासियों से घायलों की मदद व मानवता को बचाए रखनें की अपील की।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit