वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना 28 दिसंबर को मनाएगा 'काला दिवस' : जिला बचाओ संघर्ष समिति और युवा शक्ति की संयुक्त मीटिंग, नीमकाथाना में टैक्सी स्टैंड से खेतड़ी मोड़ तक निकालेंगे आक्रोश रैली

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 13 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

पूर्व नीमकाथाना जिला 28 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगा । इसका निर्णय देर शाम को नीमकाथाना जिला बचाओं संघर्ष समिति और 'नीमकाथाना के सम्मान में युवा शक्ति मैदान में' की संयुक्त बैठक हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व नीमकाथाना जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विरोध दर्ज करवाया जाए ।

नीमकाथाना जिला बचाओं संघर्ष समिति अध्यक्ष बसंत यादव ने बताया कि इस सरकार ने नीमकाथाना जिले और नगर परिषद् को हटाकर हर नीमकाथाना वासी को आहात किया है । आगामी 28 दिसंबर को नीमकाथाना जिले को निरस्त किए 1 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है । इसलिए सबने निर्णय लिया है कि इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाया जाए ।

आक्रोश रैली निकाली जाएगी :-

यादव ने बताया कि 28 दिसंबर को कोई सभा नही होगा और ना ही यह राजनितिक कार्यक्रम होगा । यह आमजन का कार्यक्रम होगा । जिसमे टैक्सी स्टैंड से लेकर खेतड़ी मोड तक एक आक्रोश रैली निकाली जाएगी । खेतड़ी मोड पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि सरकार जनभावना को समझे और नीमकाथाना जिले को तत्काल बहाल करे । नीमकाथाना जिला सभी मापदंड पुरे करता है । 

'नीमकाथाना के सम्मान में युवा शक्ति मैदान में' के शशिपाल भाकर ने बताया कि हम व्यापार मंडल, सब्जी और टैक्सी यूनियन तथा माइंस असोसिएशन बात कर रहे है  । ताकि सभी के सहयोग से 28 दिसंबर को पुरजोर तरीके से सरकार का विरोध किया जा सके । उन्होंने पूर्व नीमकाथाना जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस विरोध में सभी भागीदारी निभाए ।

सोशल मीडिया पर भी चलेगा अभियान :-

महेंद्र बिजारनियाँ ने बताया कि जो युवा साथी 28 दिसंबर को नीमकाथाना पहुँच से पहुंचे और जो किन्ही कारणों से नीमकाथाना नही आ सकता वह यथास्थान विरोध जताए । उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर सीएम को टैग करते हुए विरोध जताने की अपील की ।

उमेश चौधरी ने कहा कि जो नीमकाथाना जिले के पक्ष में है वह इस विरोध में शामिल हो । उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि यह हमारे जमीर का सवाल है । 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit