फोटो : फाइल फोटो
दतिया , 13 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
दतिया कलेक्ट्रेट से एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जिला कलेक्टर की सादगी की तारीफ भी कर रहे है। साथ ही उनके स्वभाव को लेकर भी तारीफ की जा रही है ।
दरअसल बडोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग धंती जाटव ने अपनी शिकायत रखी तो सामने बैठे कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने उनसे आवेदन देने को कहा। लेकिन बुजुर्ग ने मासूमियत से साफ मना कर दिया और बोले, मैं आवेदन साहब को ही दूंगा, आपको नहीं। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े।
कलेक्टर ने मुस्कुराते हुए प्यार से समझाया, मैं ही साहब हूं, आपकी शिकायत का तुरंत समाधान करवाता हूं, लेकिन बुजुर्ग तब भी विश्वास नहीं कर सके। काफी देर की मनुहार और भरोसे के बाद आखिरकार उन्होंने आवेदन सौंपा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment