फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 13 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में आज संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव की पुण्यतिथि जेपी यादव पार्क में मनाई गई। शहर के अनेक गणमान्य लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख ,पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान, तहसीलदार अभिषेक सिंह, थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, उद्योगपति दौलत राम गोयल, महेंद्र मांडीया सहित अनेक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में आए हुए गण्यमान्य लोगों ने कहा कि जिस तरह के शहीद जेपी यादव ने अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए आतंकवादियों से लोहा लेते हुए संसद को बचाते हुए शहीद हो गए उनके इस बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने नीमकाथाना का नहीं नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया।
बता दे कि वर्ष 2001 में आतंकवादियों द्वारा संसद पर हमला किया गया था। इस हमले को नाकाम करने में जयप्रकाश यादव का अदम्य साहस काम आया । वे निहत्ते ही आतंकवादियों से भीड़ गए और लोहा लेते हुए शहीद हो गए ।
शशिपाल भाकर ने कहा कि आज संसद शहीद जेपी यादव की पूण्यतिथि है। सभी लोगों ने शहीद जेपी यादव को श्रद्धांजलि की । उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment