फोटो : फाइल फोटो
कोलकाता , 13 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में नाराज़ फैंस ने कार्यक्रम के खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की। नाराज फैंस ने स्टेडियम में स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं।
बताया ये जा रहा है कि अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में कुछ देर रुके के बाद चले गए । फैंस इसी बात को लेकर नाराज हो गए और स्टेडियम में स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं।
मुख्यमंत्री ने मांगी माफ़ी :-
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर खेद जताया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, "मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेस्सी, साथ ही सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूं। मैं जस्टिस (सेवानिवृत्त) आशीष कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, सदस्य होंगे। यह समिति घटना की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी।"
दरअसल लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं। उनके साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं। उन्होंने आज सुबह 11 बजे कोलकाता में 70 फीट ऊंचे मेसी के स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया।
इसके बाद तीनों सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे। लेकिन वे वहां से जल्दी (करीब 22 मिनट) निकल गए। इससे नाराज फैंस ने स्टेडियम में स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं।
केन्द्रीय मंत्री ने लगाए आरोप :-
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने घटना पर कहा, "इतना बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहा है लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ। पश्चिम बंगाल में आज जो घटना घटी वह दर्शाती है कि तृणमूल ने पश्चिम बंगाल को कैसा बना दिया है। पूरे कार्यक्रम को TMC ने हाईजैक किया, TMC के सुजीत बोस से लेकर अरूप बिस्वास तक सारे मंत्री इसमें लगे रहे। पैसे की पूरी लूट हुई है, 5-8 हजार के टिकट बिके हैं। टिकट की कालाबाज़ारी हुई, इसमें भी भ्रष्टाचार हुआ है।"
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment