फोटो : फाइल फोटो
फलोदी, 13 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
देचू थाना क्षेत्र में जैसलमेर हाईवे पर खनौड़ी टोल प्लाजा के पास दो कारों की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि उसके नाना की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस के मुताबित, संभवतः टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और आगे के हिस्से में आग लग गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते आग बुझा दी।
पुलिस के मुताबित, जैसलमेर के चांधन निवासी सगताराम कुमावत अपने परिवार के साथ कार से जोधपुर से चांधन लौट रहे थे। खनौड़ी टोल नाका के पास कार अनियंत्रित होकर गलत दिशा में चली गई और सामने से आ रही एक अन्य कार से टकराने के बाद हाईवे से नीचे उतर गई।
सगताराम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि जैसलमेर के कनोई निवासी दोहिते दिनेश (30) पुत्र गणपतराम गंभीर रूप से घायल हो गया था। सेतरावा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन जोधपुर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment