वीडियो न्यूज़ : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे में होने पर जश्न का माहौल : विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने विकास कार्यों के रथ को खेतड़ी पंचायत समिति से किया रवाना

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी, 13 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को खेतड़ी में उत्सव जैसा दृश्य देखने को मिला । इस अवसर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत समिति परिसर से “विकास कार्यों का रथ” रवाना किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर गुर्जर रहे । विधायक गुर्जर ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पंचायत समिति परिसर से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते दो वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इन विकास कार्यों की जानकारी सीधे ग्रामीणों तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से विकास रथ को विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में भेजा जा रहा है। रथ में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकार की योजनाओं, पूर्ण एवं प्रगतिरत विकास कार्यों की जानकारी वीडियो प्रस्तुति के जरिए आमजन को दिखाई जाएगी।

कार्यक्रम संयोजक शेर सिंह निर्वाण ने विकास रथ के रोड मैप की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह रथ विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों का भ्रमण करेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार रथ प्रत्येक गांव में निर्धारित समय पर पहुंचेगा, जहां ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आमजन से सुझाव भी लिए जाएंगे, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने सरकार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए इस पहल को जनजागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में तहसीलदार सुनील मील, विकास अधिकारी महेंद्र सैनी, प्रभु राजोता, ज्योति भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit