वीडियो न्यूज़ : सीकर - नीमकाथाना के लोगों की फिर जगी आस : जिला प्रभारी मंत्री ने सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा - जिला बनना चाहिए

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर , 13 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला निरस्त होने से मायूस लोगों की आस एक फिर जगी है सीकर जिला प्रभारी मंत्री और वन-पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जाते-जाते बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बनना चाहिए था । ये सब 2018, 2019 या 2020 में होना चाहिए था । जिससे की 2023 तक धरातल पर उतर आते उन्होंने संभाग को लेकर डोटासरा पर निशाना साधा ।

मंत्री संजय शर्मा ने सीकर नगर परिषद को क्रमोन्नत कर नगर निगम बनाए जाने के भी संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि अगले बजट में सीकर नगर परिषद , नगर निगम में क्रमोन्नत हो, इसकी पूरी कोशिश रहेगी।

ज्यादाकर वादे पुरे :-

दरअसल वन व पर्यावरण जिला प्रभारी मंत्री संजय शर्मा राज्य सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सीकर आए । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणा-पत्र के ज्यादातर वादों को 2 साल में ही पूरा करने का कार्य किया है। अब सुझाव लेकर भविष्य के विकास कार्य किए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए रथ भेजे जा रहे हैं। हर रथ में एक सुझाव पेटिका भी रखी गई है, जिसमें आमजन अपने सुझाव डाल सकते हैं, जो सीधे मुख्यमंत्री के पास पहुंचेंगे। आमजन की ओर से दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार काम करेगी।

संभाग और जिला संभव :-

मंत्री संजय शर्मा ने डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका वीडियो मैंने भी देखा था । जिसमे कह रहे थे - संभाग चाहिए क्या ? मिल गया संभाग । उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आगे बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनभावना के मुताबित, इनकी घोषणा करें लेकिन घोषणा भी संसाधनों के साथ करेंगे

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit