फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 13 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
आलमपुर के वार्ड 13 में होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ । यह नामांकन पत्र कांग्रेस की पूर्व पार्षद शीला देवी राठौड़ की छोटी बहू कविता राठौड़ की और से दाखिल किया गया ।
कविता राठौड़ ने शनिवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर महेश माहौर को सौंपा। पार्षद पद के इस उपचुनाव के लिए कविता राठौड़ की प्रस्तावक रानी चौधरी बनी हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देश पर किशोर सिंह कौरव और संतोष परिहार ने नामांकन पत्र की जांच की, जिसके बाद उसे जमा कर लिया गया।
बता दे कि यह सीट कांग्रेस पार्षद शीला देवी राठौड़ के निधन के बाद रिक्त हुई थी। उनका निधन 30 अगस्त को हुआ था, जिसके बाद उपचुनाव की घोषणा की गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment