फोटो : फाइल फोटो
भटिंडा / सीकर , 13 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
मानव सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में शेखावाटी अंचल ने एक बार फिर पूरे देश में अपनी पहचान स्थापित की है। पंजाब के भटिंडा में आयोजित राष्ट्रीय रक्तवीर सम्मान समारोह में राजस्थान के सीकर जिले के तीन रक्तवीरों को उनके असाधारण सेवा कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे शेखावाटी क्षेत्र में गर्व की लहर दौड़ गई।
एक शाम शहीदों के नाम परिवार (ए जी ओ) एवं सुवा देवी स्मृति संस्थान के संस्थापक चन्द्रप्रकाश बिजारणियां ने बताया कि सीकर के “ब्लड मशीन” के नाम से देशभर में प्रसिद्ध रक्तवीर सुरेन्द्र कुमार, रक्तवीर महेन्द्र जांगिड़ तथा रक्तवीर साथी मूलचंद वर्मा को रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर, निस्वार्थ और समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
13 दिसंबर 2025 को हुआ राष्ट्रीय सम्मान समारोह:-
यह भव्य समारोह 13 दिसंबर 2025 को पंजाब के भटिंडा शहर में आयोजित किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों रक्तवीरों को सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आम आदमी पार्टी के भटिंडा विधायक सुखवेन्द्र सिंह, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भटिंडा के वर्तमान उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) श्री राजेश धीमान, IAS सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रक्तदान बना मानवता की सबसे बड़ी पहचान:-
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान ऐसा महादान है, जो जाति, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करता है। शेखावाटी के इन रक्तवीरों ने वर्षों से जरूरतमंद मरीजों के लिए दिन-रात रक्त उपलब्ध करवाकर न केवल जीवन बचाए हैं, बल्कि समाज में सेवा की एक मजबूत मिसाल भी कायम की है।
सीकर का नाम राष्ट्रीय पटल पर हुआ रोशन:-
राष्ट्रीय मंच से सम्मान पाकर सुरेन्द्र कुमार, महेन्द्र जांगिड़ और मूलचंद वर्मा ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर नीयत सेवा की हो, तो छोटे शहरों से भी बड़े बदलाव संभव हैं। इन रक्तवीरों की उपलब्धि ने सीकर और शेखावाटी का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम के समापन पर चन्द्रप्रकाश बिजारणियां ने कहा कि यह सम्मान केवल तीन व्यक्तियों का नहीं, बल्कि उन सभी रक्तवीरों का है जो बिना किसी स्वार्थ के समाज की सेवा कर रहे हैं। यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment