फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 14 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान के विभिन्न जिलों में आसमान में बादलों के छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। इससे सुबह-शाम सर्द हवाओं के साथ तेज सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत रही। ये सब उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर है ।
मौसम एक्सपर्ट ने राजस्थान में अगले 5 दिन मौसम ड्राय रहने और 18 दिसंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से एक्टिव होने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में राज्य के बीकानेर संभाग के अलावा जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, झुंझुनूं, सीकर के एरिया में आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इन बादलों के कारण राज्य में उत्तर से आने वाली हवाएं कमजोर रही और लोगों को शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से राहत रही।
तापमान में वृद्धि दर्ज :-
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सीकर के फतेहपुर में कल न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री तक चढ़कर 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment