फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 14 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
राजस्थान जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील और अमीत पूनिया जिला अध्यक्ष सीकर द्वारा कैलाश भावरिया को नीमकाथाना ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । भावरिया को ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल देखने को मिला।
कैलाश भावरिया ने अपने मनोनयन पर प्रदेश कार्यकारिणी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से समाज में समरसता और भाईचारे की भावना से संगठन की गतिविधियां तेज होगी और सामाजिक कुरीतियों को हटाने और सोहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में वे सफल होगे।
इस दौरान अमीत पुनिया(अमीत पूनिया) जिला अध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा, का.सुरेंद्र खोखर घसीपुरा, मुकेश थालोड सागलीया, गुलशन खोखर, ओम प्रकाश गुहाला, छाजू राम मगावा, रामेश्वरम सेवार्थी नरेश कुसवा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment