वीडियो लाइव : दैनिक भास्कर के स्टिंग ऑपरेशन पर घमासान : विधायकों पर 'विधायक निधि' जारी करने के बदले रिश्वत का आरोप, विधायक बनावत बोली - "दैनिक भास्कर खबर का खंडन छापे, नहीं तो मैं कोर्ट ..”

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 14 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान में एक अख़बार के स्टिंग ओपरेशन में विधायकों द्वारा 'विधायक निधि' जारी करने के बदले रिश्वत या कमीशन लेने संबंधी प्रकाशित खबर के बाद राजस्थान में सियासी पारा गरमाया हुआ । खबर के बाद जहाँ सत्ता पक्ष के लोग नपे तुले शब्दों में बयान दे रहे है तो उधर विपक्ष मामले को लेकर पूरी तरह हमलावर है ।

इस बीच दैनिक भास्कर की रिपोर्ट पर बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने कड़ा जवाब। ऋतु बनावत ने प्रेस वार्ता बुलाकर दैनिक भास्कर की रिपोर्ट पर अपना पक्ष रखते हुए मानहानि केस की बात कही है ।

विधायक का खंडन :-

विधायक बनावत ने कहा कि ना मैंने पैसा लिया, ना कोई लेटर दिया। फिर भी मेरे खिलाफ साज़िश की गई। उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर या तो खबर का खंडन छापे, नहीं तो मैं कोर्ट में मानहानि का दावा पेश करूंगी।”

उधर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दैनिक भास्कर में विधायकों द्वारा 'विधायक निधि' जारी करने के बदले रिश्वत/कमीशन लेने संबंधी प्रकाशित खबर अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है।

जाँच की मांग :-

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए। जनप्रतिनिधियों के लिए सार्वजनिक जीवन में शुचिता और ईमानदारी सर्वोपरि होनी चाहिए।

बता दे कि दैनिक भास्कर ने अपने स्टिंग ओपरेशन में खींवसर से भाजपा विधायक रेवत राम डांगा, बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत और हिंडोंन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव का स्टिंग दिखाया है । जिसके बाद बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत सामने आई और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट पर कड़ा जवाब।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit