सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर करारा प्रहार : कहा - कांग्रेस बीमारी,जिसके साथ आए वो गड्ढे में गए, ये अपने कर्मों पर ध्यान नहीं दे रहे

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 14 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 2 साल बनाम 5 साल की बात करते हैं। लेकिन कांग्रेसी इस पर कोई जवाब नहीं देते है, वो इधर-उधर की बात करते हैं। आज वह कह रहे हैं कि हम वोट चोरी का अभियान चला रहे हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो पार्लियामेंट से लेकर पंचायत तक रहती थी, लेकिन इनके कर्मों, भष्टाचार और तुष्टिकरण की नीति के कारण यह धरातल पर आ गई है। कांग्रेस वो बीमारी है, अगर किसी दूसरे के साथ चली जाती है तो उसको भी गड्ढे में ले जाती है।

दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा जल महल की पाल पर आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित किया।

इस अवसर पर सीएम ने स्वच्छता योद्धाओं को पीपीई किट और चयनित लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के चेक वितरित किए तथा ‘इंप्लिमेंटेशन प्लान फॉर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री सिटीज’ पुस्तिका का विमोचन भी किया।

छोटे दलों को डुबोने का कार्य :-

उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस छोटे-छोटे दलों के साथ समझौता करती है। यह उस छोटे दल को भी लेकर डूब जाती हैं। क्योंकि यह अपने कर्मों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी तो फिर भी कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी दिख जाती है, लेकिन आगे कहीं नहीं दिखेगी।

92 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी:-

सीएम ने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में 92 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। पूर्ववर्ती सरकार के समय में कई पेपर लीक हुए, जबकि हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। सरकार ने भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit