फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 23 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के पाटन थाने में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी धरने पर बैठ गये । मंगलवार शाम नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी डूंगा की नांगल गांव में रास्ता खुलवाने के मामले को लेकर प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। विधायक अपने समर्थकों के साथ पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
विधायक के धरने पर बैठने की सुचना पर प्रशासनिक अधिकारीयों में हडकंप मच गया। सुचना पर पाटन तहसीलदार मौके पर पहुंचे । इस दौरान विधायक और पाटन तहसीलदार के बीच बहस भी देखने को मिली ।
दरसल पाटन क्षेत्र के डूंगा की नांगल क्षेत्र में बागवाला, दासाला, भोपा की ढाणी, बणी की ढाणी सहित अन्य ढाणियों को जोड़ने वाला कटानी रास्ता कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया था। रास्ता खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने उपखंड न्यायालय में वाद दायर किया था। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रास्ता खुलवाया। बताया गया कि यह रास्ता संयुक्त खातेदारी भूमि से होकर गुजरता है।
पीड़ित किसान का आरोप है कि यह रास्ता बिना अनुमति के निकाला गया है , जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। पीड़ित किसान परिवार ने जब इसका विरोध किया तो पाटन पुलिस ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को ही थाने में बंद कर दिया। आरोप यह भी है कि क्रेशर माफिया के लोगों द्वारा परिवार के साथ मारपीट की गई और उल्टा उन्हीं निर्दोष लोगों को जेल में डाल दिया गया।
नीमकाथाना विधायक मोदी ने कहा कि जैसे ही इस अन्यायपूर्ण घटना की जानकारी मुझे मिली तो पीड़ित किसान परिवार के साथ पाटन थाने पहुंचे और न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये । उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि पीड़ित किसान परिवार डर और दहशत में अपनी जिंदगी जीने को मजबूर है, गुंडों की एक बड़ी गैंग लगातार उन्हें परेशान कर रही है।
विधायक ने कहा कि किसानों के हक़ के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, माफिया, गुंडागर्दी और पुलिस की मनमानी के खिलाफ मैं हर स्तर पर लड़ाई लड़ूँगा तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर ही पीछे हटूँगा। यह लड़ाई सिर्फ एक परिवार की नहीं, हर किसान के सम्मान और अधिकार की लड़ाई है।
दो पक्ष हुए आमने-सामने:-
जानकारी के मुताबित, मामले में खातेदार दो गुटों में बंट गए। अधिकांश खातेदार रास्ता खुलवाने के पक्ष में थे, जबकि कुछ खातेदारों ने इसका विरोध किया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने समझाइश की। वहीं पुलिस ने शांति भंग की आशंका में कुछ युवकों को गिरफ्तार किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment