कर्नाटक में लॉरी और स्लीपर बस में टक्कर के बाद आग : 10 जिंदा जले, बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 32 लोग सवार थे, चित्रदुर्ग में NH48 पर गोरलाथु गांव के पास हुआ हादसा

फोटो  : फाइल फोटो 

चित्रदुर्ग, 25 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बुधवार देर रात नेशनल हाईवे 48 पर गोरलाथु गांव के पास एक लॉरी और स्लीपर बस  में टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में बस में सवार 10 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए।

ईस्ट जोन के IGP डॉ. बीआर रविकांत गौड़ा ने बताया की एक सीबर्ड बस गोकर्ण जा रही थी। एक फ्यूल टैंकर ट्रक डिवाइडर पार करके बस से टकरा गया। शुरुआती जांच के मुताबिक, आठ लोगों की मौत हो गई है, कुछ लोग घायल हुए हैं, और कंटेनर ड्राइवर की भी मौत हो गई है। कुल मिलाकर नौ लोगों की मौत हुई हैएक घायल व्यक्ति को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल रेफर किया गया है

IGP डॉ. गौड़ा ने बताया कि  हमारी जानकारी के अनुसार, बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 32 लोग थेटी. दासराहल्ली से दांडेली जा रही एक स्कूल बस, जो समानांतर चल रही थी, वह भी जली हुई बस से टकरा गई। गनीमत रही कि उस बस में सवार 48 छात्रों को कुछ नहीं हुआ। उस स्कूल बस का ड्राइवर इस पूरी घटना का चश्मदीद गवाह है। हम उसका बयान भी रिकॉर्ड कर रहे हैंआगे की जांच जारी है

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात 2.30 बजे तेज रफ्तार लॉरी डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से जा रही प्राइवेट कंपनी की सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की बस से टकरा गई। बस में तुरंत आग लग गई। उस समय यात्री सो रहे थे। इस कारण उन्हें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला।

पीएमओ ने की आर्थिक सहयोग की घोषणा :-

Image

हादसे पर PMO ने ट्वीट कर कहा है कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग ज़िले में एक हादसे में लोगों की जान जाने से बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएँ। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों। PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit