फोटो : फाइल फोटो
चित्रदुर्ग, 25 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए लगातार विरोध जारी है । इसको लेकर अलग अलग जनप्रतिनिधियों के साथ ही सामाजिक संगठन भी मैदान में आ गए । अरावली के लिए चल रहे प्रदर्शन भी अलग अलग रूप में देखने को मिल रहे है ।
अब जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भारद्वाज का विरोध का तरीका सुर्खिया बटोर रहा है । कार्तिकेय ने अरावली को बचाने के लिए युवाओ के साथ एक आक्रोश रैली निकाली ।
कांग्रेस के इस युवा कार्यकर्ता ने अरावली बचाने के लिए GEN-G को एकजुट कर जयपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्तिकेय ने अमर जवान ज्योति पर युवाओं के साथ मशाल जुलूस निकाला और जेन-जी एकता का संदेश देते हुए अरावली को बचाने की मांग की। उनके प्रदर्शन में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री भी शामिल हुए।।
भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली से लेकर माउंट आबू तक अरावली की वजह से ही हरियालो राजस्थान का सपना हम साकार कर पा रहे हैं। अगर अरावली को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो कल को हम स्वच्छ हवा में सांस तक लेने को तरस जाएंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री ने बताया कि प्रदेश सहित पूरे देश में इस समय अरावली बचाने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन और धरने सहित विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में समाजसेवा से जुड़े युवा जेनजी के बैनर तले एकत्र हुए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment