ट्रेलर ने सेना के जवान को कुचला, मौत : जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, जवान ड्यूटी से छुट्टियां लेकर झुंझुनू घर लौट रहा था

फोटो  : फाइल फोटो 

दौसा, 25 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

दौसा में भीषण सड़क हादसे में एक सेना के जवान की मौत हो गई ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे सेना के जवान को कुचल दिया। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह 6:30 बजे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर मानपुर थाना इलाके का है।

जवान का शव ट्रेलर के पहियों के बीच फंस गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बमुश्किल शव को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। वे ड्यूटी से छुट्टियां लेकर अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि सुबह सड़क क्रॉस करते हुए सूबेदार अशोक कुमार (45) निवासी बुहाना जिला झुंझुनूं को ट्रेलर ने कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई, शव को सिकराय उपजिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। फिलहाल परिजनों को जानकारी दे दी है। 

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। मृतक के पास मिले पहचान पत्र से उनकी शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit